क्रीड़ा
महाविद्यालय में विविध खेलों की व्यवस्था है l शरीर को चुस्त एवं शक्तिशाली बनाने के लिए खेलों एवं व्यायाम-पद्धतियों की सुविधा प्रदान की गयी हैl
छात्राओं से अपेक्षा है कि वे क्रीड़ाओं में भाग लेने एवं अनुशासन का पालन करेंगे | क्रीड़ा-समिति द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन करेंगे तथा क्रीड़ा-सामग्री को क्षति नहीं पहुँचायेगे | मण्डल एवं प्रदेश स्तर पर खेलकूद में विशिष्ट स्थान प्राप्त छात्राओं को शुल्क मुक्ति में वरीयता दी जायेगी l
राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.)
महाविद्यालय में एन.एस.एस. संचालन हेतु 100 छात्राओं की एक इकाई का गठन हो चुका है |
रोवर्स रेजर्स
महाविद्यालय रोवर्स रेंजर्स की प्रवेश इकाई के रूप में पंजीकृत है। इस इकाई में छात्राओं को अपने व्यक्तित्व के विकास, सामाजिक सेवा एवं रचनात्मक कार्यों हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इकाई का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को योग्य नागरिक बनाना है।