Affilated to CSJM University, Kanpur
Phone : +91 941-540-1372
Email ID :
[email protected]
Toggle navigation
Home
About Us
From Principal's Desk
Courses
Art Department
Faculty
Teaching Faculty
Admissions
Rules & Process
Discipline
Scholarship
Students Corner
Library
Sports
Cultural
Notifications
Download
Gallery
Contact Us
Result
home
Admissions
बी.ए. भाग -प्रथम
इण्टरमीडिएट परीक्षा, कला वर्ग से 40 प्रतिशत अंकों सहित उत्तीर्ण छात्रा प्रवेश हेतु पात्र होंगें। अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए यह सीमा 38 प्रतिशत है ।
वर्ष 2016 से पूर्व इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रा प्रवेश हेतु पात्र नहीं होंगे।
नोटः
प्रवेश में अनुसूचित जाति/ जनजाति तथा पिछड़ी जाति का आरक्षण शासन के निर्देशानुसार किया जायेगा।
प्रवेश प्रक्रिया
बी.ए., भाग-1 में प्रवेश, इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
प्रवेश-पंजीकरण-प्रपत्र महाविद्यालय कार्यालय से प्राप्त होने की तिथि 15 जून 2018 से।
प्रवेश-पंजीकरण-प्रपत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 06 जुलाई 2018 तक।
एन.एस.एस., भारत स्काउट एण्ड गाइड में भाग लेने वाले प्रवेशार्थियों को उपरोक्त में से किसी एक से सम्बन्धित विषय में 5 अंक अधिभार प्रदान किया जायेगा तथा खेल-कूद में जिला अथवा उच्च स्तर पर प्राप्त प्रथम, द्वितीय अथवा तृतीय स्थान के लिए क्रमशः 5, 4 तथा 3 अंक प्राप्त होंगे।
यह अधिभार एन.एस.एस. में उप शिक्षा निदेशक से कैम्प करने का प्रमाण-पत्र, एन.एस.एस. में 'बी' सर्टीफिकेट प्रमाण-पत्र, भारत स्काउट एण्ड गाइड में महामहिम राष्ट्रपति जम्बूरी तथा खेलकूद में जिला स्तर अथवा उच्च स्तर पर प्रथम, द्वितीय अथवा तृतीय स्थान प्राप्त हाने का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर ही दिया जा सकेगा। प्रमाण-पत्र के ऊपर प्रवेश पंजीकरण संख्या स्पष्ट रूप से अंकों तथा शब्दों में अवश्य अंकित कर दें।
प्रवेश-पंजीकरण-प्रपत्र के साथ संलग्न किया जाने वाले अभिलेख:
बी.ए. भाग-1 के प्रवेश हेतु हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा की अंकतालिकाओं की प्रमाणित छायाप्रति।
आरक्षण का लाभ लेने के इच्छुक प्रवेशार्थियों के लिए जाति प्रमाण-पत्र तथा विकलांग प्रवेशार्थियों के लिए विकलांग प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
अधिभार प्राप्त करने के इच्छुक प्रवेशार्थियों एन.एस.एस., एन.सी.सी., भारत स्काउट एण्ड गाइड तथा खेलकूद सम्बन्धी प्रमाण पत्र पंजीकरण प्रपत्र के साथ ही संलग्न करें। पंजीकरण-प्रपत्र जमा करने के उपरांत कोई भी प्रमाण-पत्र किसी भी दशा में स्वीकार्य नही होगा।
स्नातक (कला वर्ग) कक्षाओं के लिए श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) सूचना पट पर क्रमशः दिनांक 09 जुलाई, 2018 की चस्पा कर दी जायेगी।
श्रेष्ठता-सूची में उल्लेखित अभ्यर्थियों को प्रवेश वरिष्ठता क्रम से दिया जायेगा। प्रवेशार्थी प्रवेश आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से निम्नलिखित अभिलेख प्रस्तुत करेंगें:
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के अंक-पत्रों की प्रमाणित प्रतिलिपियाँ आवश्यकतानुसार।
अन्तिम विद्यालय/संस्था जहाँ शिक्षा प्राप्त की है, द्वारा निर्गत मूल स्थानान्तरण प्रामाण-पत्र(टी.सी.)।
अन्तिम विद्यालय/संस्था जहाँ शिक्षा प्राप्त की है, के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त मूल चरित्र प्रमाण-पत्र।
पासपोर्ट आकार के तीन नवीनतम फोटो।
आरक्षित सीटों पर प्रवेश हेतु शासन द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र की प्रमाणित छायाप्रति। इसके अभाव में आरक्षण का लाभ प्राप्त नही होगा।
छात्रायें अपने अभिभावक (माता/पिता) की आय का प्रमाण-पत्र तथा बैंक खाता की छाया प्रति आवश्यक रूप से संलग्न करें।
स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र आदि आवश्यक प्रमाण-पत्र प्रवेश लेने की निर्धारित तिथि से पूर्व ही सम्बन्धित विद्यालय से प्राप्त कर लें। आवश्यक प्रमाण-पत्रों के बिना किसी भी दशा में प्रवेश देना सम्भव नही होगा तथा प्रवेशार्थी स्वमेव प्रवेश अधिकार से वंचित हो जायेगा।
प्रवेश समिति के समक्ष छात्रा अपने माता/पिता के साथ उपस्थित होंगे।
प्रवेश समिति के अग्रसरित आवेदन-पत्र छात्राएं अपने माता/पिता के साथ मुख्य अनुशासक से अग्रसरित करायेंगे।
प्राचार्य का आदेश अन्तिम होगा।
किसी भी स्तर पर छात्रा द्वारा प्रस्तुत कागज़ात गलत पाये जाने पर प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा।
प्राचार्य के आदेश के उपरान्त निर्धारित शुल्क, निश्चित तिथि तक पंजाब नैशनल बैंक, कन्नौज में जमा करने पर ही प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होगी।
बी.ए., भाग-2 व 3 उत्तरार्द्ध में विश्वविद्यालय परीक्षाफल घोषित होने के तत्काल बाद से प्रवेश प्रारम्भ होंगे।
बी.ए.- भाग-2 व 3 के प्रवेशार्थी अंकतालिका की प्रमाणित छायाप्रति आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करें। यदि अभ्यर्थी किसी शिक्षा संस्थान में अनुशासनहीनता के आरोप में दोषी पाया गया हो अथवा किसी भी नैतिक अपराध में दण्डित किया गया हो या शासन द्वारा किसी अपराध में पंजीकृत किया गया हो और न्यायालय में निर्णय के लिए विचाराधीन हो तो प्रवेश देने से इंकार किया जा सकता है।