1. home
  2. Library

Library

महाविद्यालय के पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की पुस्तकों का संग्रह है l छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि वे इन पुस्तकों का यत्नपूर्वक प्रयोग करेगें एवं निर्धारित प्रकिया द्वारा पुस्तकें प्राप्त करेंगे l इस हेतु परिचय-पत्र तथा पुस्तकालय-कार्ड लाना अनिवार्य है l वाचनालय में छात्राओं हेतु विभिन्न दैनिक पत्र, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक एवं त्रैमासिक पत्रिकाएँ उपलब्ध रहती है l